ब्रज के रसिक संत प्रेमानंद महाराज को किडनी ऑफर, फलाहारी बाबा ने लिखा पत्र

ब्रज क्षेत्र के विख्यात संत प्रेमानंद महाराज लंबे समय से किडनी की गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं और लगभग 18 वर्षों से डायलिसिस पर हैं। हाल ही में यह जानकारी सामने आने के बाद फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति और कारोबारी राज कुंद्रा ने अपनी किडनी दान करने का प्रस्ताव दिया था, लेकिन प्रेमानंद महाराज ने उसे स्वीकार नहीं किया। यह विषय सोशल मीडिया पर व्यापक चर्चा का कारण बना हुआ है।

इसी बीच मथुरा के दिनेश फलाहारी बाबा ने प्रेमानंद महाराज को पत्र लिखकर अपनी किडनी दान करने की इच्छा जताई है।

फलाहारी बाबा का पत्र

पत्र में फलाहारी बाबा ने लिखा कि यदि प्रेमानंद महाराज किडनी प्रत्यारोपण कराना चाहें तो वह अपनी किडनी देने को तैयार हैं। उन्होंने दावा किया कि उनकी किडनी पूरी तरह सात्विक है क्योंकि वह वर्षों से फलाहार करते हैं और मांस-मदिरा से दूर रहते हैं।
उन्होंने पत्र में यह भी कहा कि प्रेमानंद महाराज ब्रजवासियों के लिए भगवान के समान हैं और उनके लिए लोग प्राण तक न्यौछावर कर सकते हैं। बाबा का आग्रह है कि महाराज उनकी किडनी स्वीकार करें और किसी और का प्रस्ताव न लें।

राज कुंद्रा पर टिप्पणी

पत्र में उन्होंने राज कुंद्रा को विवादित शख्स बताते हुए कहा कि उनका जीवन मांस और मदिरा से जुड़ा रहा है, इसलिए उनकी किडनी उपयुक्त नहीं है। फलाहारी बाबा का मानना है कि उनकी किडनी ही संत के लिए सही विकल्प है।

कौन हैं फलाहारी बाबा?

दिनेश फलाहारी बाबा वही साधु हैं जिन्होंने तीन वर्ष पहले श्रीकृष्ण जन्मभूमि परिसर में मंदिर और मस्जिद विवाद का मुकदमा दायर किया था। उन्होंने संकल्प लिया है कि जब तक जन्मभूमि से मस्जिद नहीं हटेगी, वे अन्न ग्रहण नहीं करेंगे। इसी कारण वे बीते तीन वर्षों से केवल फलाहार पर ही जीवनयापन कर रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने पादुका पहनना भी त्याग दिया है और नंगे पांव ही यात्रा करते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here