केएमसी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस प्रथम वर्ष के दो छात्रों ने रैगिंग के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ितों का आरोप है कि सोमवार शाम को कॉलेज के एमबीबीएस द्वितीय वर्ष के सात छात्रों ने उन्हें मारपीट, गालियां देने और जूता चटवाने जैसी परेशानियों का सामना कराया।
पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी
पीड़ित छात्रों की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। केएमसी मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. संकल्प ने बताया कि कॉलेज प्रशासन भी मामले की जांच कर रहा है और जांच पूरी होने के बाद जरूरी कार्रवाई की जाएगी।
घटना की जानकारी
पुलिस को दी गई तहरीर में बताया गया है कि सोमवार शाम लगभग पांच बजे द्वितीय वर्ष के छात्र स्वप्निल जायसवाल, समर प्रताप सिंह, उन्मेश, उत्कर्ष आनंद, अथर्व गर्ग, उत्कर्ष सिंह और पुल्कित ने प्रथम वर्ष के छात्रों से मारपीट की। आरोप है कि छात्रों को लात-घूंसे और जूतों से मारा गया और गालियां भी दी गईं।
हस्तक्षेप के बावजूद धमकी
घटना के दौरान कॉलेज के गार्ड और कुछ शिक्षकों ने हस्तक्षेप किया, लेकिन आरोपी छात्रों ने जूता चटवाकर पीड़ितों को छोड़ दिया और जाते समय जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़ितों ने तुरंत डायल 112 पर सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन कॉलेज प्रशासन ने अधिकारियों को अंदर आने की अनुमति नहीं दी।