लखनऊ के ऊंचगांव इलाके में मंगलवार को एक घरेलू विवाद हिंसक रूप ले बैठा, जब भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पूर्व जिलाध्यक्ष मोहम्मद कलीम किदवई पर उनकी पत्नी समा ने चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में उन्हें गले और पैर पर गंभीर चोटें आईं। उन्हें तत्काल ट्रॉमा सेंटर, जगदीशपुर में भर्ती कराया गया है।
मूल रूप से निहालगढ़, जगदीशपुर निवासी मोहम्मद कलीम बीते कुछ समय से ऊंचगांव में अपनी दूसरी पत्नी समा के साथ रह रहे थे। बताया गया है कि उन्होंने अपनी पहली शादी की जानकारी समा से छुपाकर दूसरा निकाह किया था, जिसे लेकर दोनों के बीच लंबे समय से तनाव चल रहा था।
मंगलवार को इसी विवाद ने उग्र रूप ले लिया और समा ने चाकू से कई वार कर दिए। घायल कलीम ने किसी तरह अपने परिजनों को फोन कर बुलाया, जिन्होंने उन्हें अस्पताल पहुंचाया। पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल से चाकू बरामद कर समा को हिरासत में ले लिया।
पूछताछ में समा ने आरोप लगाया कि मोहम्मद कलीम ने उसे धोखे में रखकर निकाह किया और अब धमकियां दे रहे थे। उसने कहा कि अपनी जान बचाने के लिए ही उसने चाकू उठाया।
थानाध्यक्ष अभिनेष कुमार के अनुसार, दोनों पक्षों से मौखिक बयान लिए गए हैं और घायल का बयान दर्ज कर लिया गया है। हालांकि अब तक कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।