लखनऊ। अयोध्या रोड स्थित जैनाबाद इलाके में रविवार दोपहर एक ग्लास फैक्टरी में अचानक आग लग गई। फैक्टरी मैनेजर की सूचना पर दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया कि फैक्टरी में आग से निपटने के पर्याप्त इंतजाम नहीं थे और संचालक के पास दमकल का अनापत्ति प्रमाण पत्र भी नहीं था।

जानकारी के मुताबिक, जेनिसिस विंडोर लिमिटेड नाम की यह फैक्टरी मालिक आनंद शाव के पास है। रविवार को छुट्टी होने के कारण फैक्टरी बंद थी और केवल सुरक्षा गार्ड ड्यूटी पर थे। दोपहर करीब एक बजे फैक्टरी के अंदर धुआं उठता दिखाई दिया, जिसे देखकर सुरक्षा गार्ड ने हंगामा किया। आसपास के लोग भी मौके पर आए और मैनेजर तथा दमकल को सूचना दी।

मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने आग बुझाने के प्रयास शुरू किए। इसके बाद टाटा टेल्को कंपनी की विशेष फायर टीम को बुलाया गया, जिन्होंने मिलकर आग पर नियंत्रण पाया। फायर स्टेशन गोमती नगर के अफसर सुशील यादव ने बताया कि फैक्टरी में सुरक्षा व्यवस्था पर्याप्त नहीं थी और दमकल अनापत्ति प्रमाण पत्र भी मौजूद नहीं था। इसके चलते संचालक को नोटिस जारी किया जाएगा।

स्थानीय लोगों ने बताया कि आग लगने के दौरान फैक्टरी के अंदर कई धमाके भी हुए। गनीमत रही कि छुट्टी होने की वजह से मजदूर और अन्य स्टाफ मौजूद नहीं थे, वरना हादसा और बड़ा हो सकता था। प्रारंभिक जांच में फैक्टरी के अंदर बेतरतीब तरीके से फैले तारों के कारण शार्ट सर्किट से आग लगने की संभावना जताई जा रही है।