अयोध्या। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास की अचानक तबीयत बिगड़ने से श्रद्धालकों और संत समाज में चिंता का माहौल है। जानकारी के अनुसार, पिछले 36 घंटों से महंत नृत्य गोपाल दास ने कोई भोजन नहीं किया था, जिससे उनकी सेहत लगातार कमजोर होती चली गई। इस दौरान उन्हें उल्टी और दस्त जैसी परेशानियां भी बनी रहीं।

तबीयत बिगड़ने की खबर मिलते ही श्रीराम अस्पताल के सेवानिवृत्त चिकित्सक डॉ. एसके पाठक ने उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया। प्रारंभिक जांच में स्थिति गंभीर पाई गई और बेहतर इलाज के लिए महंत को लखनऊ स्थित मेदांता अस्पताल रेफर कर दिया गया। उनके उत्तराधिकारी महंत कमलनयन दास उन्हें लेकर लखनऊ रवाना हुए।

मेदांता अस्पताल में विशेषज्ञों की टीम उनकी विस्तृत जांच कर रही है और फिलहाल उन्हें लगातार चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया है। ट्रस्ट प्रशासन ने भी लगातार स्वास्थ्य की जानकारी ली और हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। महंत नृत्य गोपाल दास की स्वास्थ्य स्थिति को लेकर श्रद्धालकों और संत समाज में चिंता है और देशभर में उनके शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थनाएं की जा रही हैं।