मैनपुरी के करहल थाना क्षेत्र के एक गांव में 11 जनवरी को एक महिला का शव जामुन के पेड़ पर लटका मिला। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण गला घोंटना बताया गया। इसके बाद मृतका के पति ने अपनी तहरीर में बड़े मामा धर्मेंद्र को हत्या का आरोपी बताते हुए एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।
पति के अनुसार, वह मूलरूप से एटा का रहने वाला है और ट्रक चलाता है। बचपन से ही वह अपने परिवार के साथ करहल थाना क्षेत्र के गांव में रहा। करीब 12 साल पहले उसकी शादी हुई थी और उनकी दो संतानें हैं। घटना वाले दिन वह ट्रक लेकर फरीदाबाद गया हुआ था। घर पर केवल उसकी पत्नी, सास और बच्चे थे।
पति का आरोप है कि पत्नी के संबंध उसके बड़े मामा से बन गए थे। उसने विरोध किया, लेकिन दोनों ने बातचीत जारी रखी। घटना से एक दिन पहले, 10 जनवरी, सास ने पत्नी को मामा से फोन पर बात करते पकड़ लिया और उसे फटकार लगाई। 11 जनवरी की सुबह छोटे मामा ने पति को सूचना दी कि पत्नी का शव पेड़ पर लटका मिला है।
पति ने बताया कि रात को बच्चों ने कहा कि उनकी मम्मी धर्मेंद्र मामा से बात कर रही थीं और उसके बाद कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर कहीं चली गईं। सुबह जब वह उठे, तो पत्नी घर पर नहीं थी। इस पर शक पति का बड़े मामा पर गहरा गया।
करहल पुलिस ने आरोपी मामा के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर ली है। घटना के कई सवाल अभी अनसुलझे हैं, जैसे कि बच्चों को घर में बंद होने के दौरान महिला मामा से मिलने गई थी, फिर क्या कारण रहा कि उसकी गला घोंट कर हत्या कर दी गई। पुलिस का कहना है कि इन सवालों के जवाब आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ही सामने आ सकेंगे।
एसपी ग्रामीण राहुल मिठास ने बताया कि पुलिस की टीमें आरोपी की तलाश में लगी हैं और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।