चिरगांव (झांसी) में झांसी–कानपुर हाईवे पर स्थित सेमरी टोल प्लाजा पर एक गंभीर सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार डंपर के नियंत्रण खोने से टोल प्लाजा पर खड़ी दो कारें उसकी चपेट में आ गईं। हादसे के दौरान ड्यूटी पर मौजूद एक टोल कर्मचारी डंपर के नीचे फंस गया, जिसे वाहन काफी दूरी तक घसीटता हुआ ले गया। इस दुर्घटना में कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार, यूपी 93 डीटी 1456 नंबर का डंपर अचानक अनियंत्रित होकर टोल लेन में घुस गया। डंपर ने वहां खड़ी दो कारों को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। टक्कर के बाद टोल प्लाजा पर हड़कंप मच गया और मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

इस हादसे में टोल कर्मी रमाकांत रिछारिया, पुत्र उमाशंकर रिछारिया, निवासी उरई, डंपर की चपेट में आ गए। बताया जा रहा है कि वह वाहन में फंसकर कुछ दूरी तक घसीटे गए, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। पूरी घटना टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हो गई है।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल कर्मी को उपचार के लिए भेजा गया। पुलिस ने डंपर चालक से पूछताछ शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हादसे की जांच की जा रही है।