लखनऊ के विकासनगर में एक और लिवइन पार्टनर की मौत का मामला सामने आया है। सेक्टर-1 में किराये के मकान में रहने वाली 24 वर्षीय मेकअप आर्टिस्ट नेहा मौर्य का शव सोमवार रात कमरे में फंदे से लटका मिला। उनकी लिवइन पार्टनर अजीत ने उन्हें ट्रॉमा सेंटर ले जाने की कोशिश की, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। नेहा के पिता सत्यनारायण मौर्य ने पुलिस से मामले की पूरी जांच की मांग की है।

नेहा मूल रूप से बहराइच जिले के मूर्तिहा गंगापुर की रहने वाली थीं और पिछले एक साल से लखनऊ के विकासनगर में किराये के मकान में रह रही थीं। वह हजरतगंज स्थित एक सैलून में मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर कार्यरत थीं।

सत्यनारायण मौर्य के अनुसार, सोमवार रात करीब 11 बजे अजीत मौर्य ने फोन कर बताया कि नेहा ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। बाद में परिजन जब लखनऊ पहुंचे, तो डॉक्टरों ने शव पोस्टमार्टम के लिए पुलिस को सौंपा।

पिता ने यह भी बताया कि उन्हें बेटी के लिवइन संबंध की जानकारी नहीं थी। अजीत डीजे का काम करता है और पहले से शादीशुदा है; उसकी पत्नी व दो बच्चे गांव में रहते हैं। अजीत ने दावा किया कि उसने मंदिर में नेहा से शादी की थी।

अजीत के अनुसार, सोमवार रात वह नेहा को सैलून से घर लेकर आया था। थोड़ी देर बाद सब्जी खरीदने के लिए बाहर गया, लौटने पर कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। उसे तोड़ने पर नेहा पंखे से दुपट्टे के सहारे लटकी हुई मिली।

विकासनगर थाना के एसओ आलोक सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वास्तविक वजह स्पष्ट होगी और उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।