मथुरा में अंबेडकर गीतों पर बवाल, बारात में डीजे को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में शनिवार को जमुनापार थाना क्षेत्र के अंतर्गत डेहरुआ गांव में दो समुदायों के बीच गंभीर झड़प हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि पथराव और फायरिंग तक की नौबत आ गई। मामला उस समय भड़का जब जाटव समुदाय की ओर से निकरोसी (गांव की परंपरागत परिक्रमा) के दौरान डीजे बजाया जा रहा था, जिसमें बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर से जुड़े गीत चलाए जा रहे थे। ठाकुर समाज के कुछ लोगों ने इसका विरोध किया, जिसके बाद स्थिति बेकाबू हो गई।

विवाद डीजे पर बज रहे गानों से शुरू हुआ

प्राप्त जानकारी के अनुसार, निकरोसी सौरव नामक युवक और उसके भाई की बारात के अवसर पर की जा रही थी, जो बलदेव थाना क्षेत्र के एक गांव के लिए निकली थी। इस दौरान डीजे पर अंबेडकर के गीत बजने पर ठाकुर समाज के कुछ लोगों ने आपत्ति जताई, जिससे दोनों पक्षों के बीच कहासुनी शुरू हो गई।

देखते ही देखते मामला हिंसा में बदल गया

विवाद बढ़ते ही दोनों समुदायों के लोग आमने-सामने आ गए और एक-दूसरे पर पथराव करने लगे। कुछ लोगों ने कथित रूप से फायरिंग भी की। इस झड़प में लगभग एक दर्जन लोगों को चोटें आई हैं। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत करने की कोशिश की।

पीड़ित पक्ष का आरोप: रोकने पर हुआ हमला

दूल्हा सौरव ने बताया कि जब वे गांव की परिक्रमा कर रहे थे, तभी कुछ लोगों ने उन्हें रास्ते में रोक लिया और परिवार तथा रिश्तेदारों पर पथराव शुरू कर दिया। जब उन्होंने इसका कारण पूछा, तो आरोप है कि उन्हें गालियां दी गईं और विरोध करने पर मारपीट व फायरिंग की गई। सौरव के अनुसार, पुलिस को समय रहते सूचना दे दी गई थी।

गांव में तैनात की गई पुलिस, जांच जारी

पुलिस ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि स्थिति को नियंत्रण में कर लिया गया है और गांव में शांति बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। फिलहाल सभी पहलुओं की जांच की जा रही है और आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की जा रही है।

Read News: सेबी की कार्रवाई से जेन स्ट्रीट संकट में, शेयर बाजार से एक दिन में उड़े ₹12,000 करोड़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here