भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने सरसावा में मृतक अमित के घर पहुंचकर परिवार को सांत्वना दी और मीडिया से बातचीत में कई मुद्दों पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने बसपा सुप्रीमो मायावती पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी उम्र काफी हो गई है और उन्हें अब चुनावी झंझट में नहीं पड़ना चाहिए।

टिकैत ने सांसद इकरा हसन के खिलाफ हुई अभद्र टिप्पणी की भी कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि किसी भी लड़की पर गलत टिप्पणी नहीं होनी चाहिए और लोगों को यह सोचना चाहिए कि अगर उनके घर में बहन-बेटी होती तो उन्हें कैसा महसूस होता।

इसके अलावा टिकैत ने गन्ने के दाम और किसानों के भुगतान को लेकर यूपी सरकार पर सवाल उठाए और कहा कि हरियाणा में रेट बढ़ाए गए हैं, लेकिन यूपी में किसानों को उचित मूल्य नहीं मिला।