मेरठ के कमालपुर गांव में सोमवार देर रात एक भयावह घटना सामने आई, जिसमें 40 वर्षीय शमीना की उसकी ही पति वकील ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी। शमीना अपने पति से पिछले लंबे समय से विवाद में थीं और करीब एक साल से अपने छह बच्चों के साथ अलग रह रही थीं।
घटना का विवरण
सीओ सिविल लाइन अभिषेक तिवारी के अनुसार, सोमवार की रात शमीना अपने काम से घर लौट रही थीं। इसी दौरान उनका पति रास्ते में घात लगाकर उनका इंतजार कर रहा था। घर से लगभग 200 मीटर पहले वकील ने शमीना को घेर लिया और उनके गर्दन, चेहरे, सीने और पेट पर कई बार चाकू से वार किया। घटना के बाद वह फरार हो गया।
परिजन और स्थानीय लोगों की मदद
शमीना की चीख-पुकार सुनकर लोग बाहर आए और उन्हें तुरंत मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान शमीना ने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही उनके मायके वाले भी मेरठ मेडिकल पहुंच गए।
आरोपी गिरफ्तार और साक्ष्य बरामद
शमीना के भाई की तहरीर के आधार पर पुलिस ने वकील के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया। मंगलवार शाम आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद किया गया। पूछताछ में आरोपी ने पत्नी के चरित्र पर शक को हत्या का कारण बताया।
पारिवारिक और सामाजिक जानकारी
शमीना करीब 11 महीने पहले अपने बच्चों के साथ कमालपुर में एक कमरा लेकर रह रही थीं। वह गढ़ रोड स्थित फैमिली हॉस्पिटल में वार्ड आया का काम करती थीं। दंपती की शादी करीब 20 साल पहले हुई थी और उनकी छह संतानें हैं, जिनमें बड़ी बेटी 18 वर्ष की है और सिलाई का काम कर परिवार की मदद करती है।
पुलिस आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है और उसे बुधवार को अदालत में पेश किया जाएगा। पोस्टमार्टम के बाद शमीना के शव को उनके मायके वालों को सौंप दिया गया है।