मेरठ। नमो भारत ट्रेन में अश्लील हरकतों के आरोप में फंसे छात्र और छात्रा का रिश्ता तय कर दिया गया है। दोनों परिवारों ने गोपनीय रूप से रस्में पूरी की हैं और फोटो-वीडियो किसी को नहीं बनाने दिए। शादी फरवरी में होने वाली है। फिलहाल छात्रा को किसी रिश्तेदार के घर भेजा गया है, जबकि शादी में सीमित संख्या में लोगों को बुलाने की योजना बनाई गई है।

पढ़ाई पर असर

वायरल हुए वीडियो के बाद दोनों ने फिलहाल कॉलेज नहीं गए हैं। दोनों के प्रवेश पर शिक्षण संस्थाओं ने भी रोक लगा रखी है। परिवारों ने कहा है कि वे प्रबंधन से बातचीत कर परीक्षा में बैठने की अनुमति दिलवाने का प्रयास करेंगे।

पुलिस कार्रवाई

पुलिस ने छात्र और छात्रा को पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया है। दोनों परिवार अब मुकदमे को खत्म कराने के लिए अधिकारियों से मिलने की योजना बना रहे हैं।

परिवारों की प्रतिक्रिया

दोनों परिवारों का कहना है कि यह घटना छात्र-छात्रा की नासमझी की वजह से हुई। उन्होंने लोगों से वीडियो और फोटो वायरल न करने की अपील भी की है। वहीं, नमो भारत का कर्मचारी रिषभ जिसने ये वीडियो वायरल किया था अब अपनी नौकरी जाने के बाद मामले में पैरवी कर रहा है और कोर्ट में जमानत की अर्जी भी दायर कर चुका है।

पृष्ठभूमि

छात्र और छात्रा मोदीनगर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। छात्र बीटेक कर रहा है और छात्रा बीसीए की पढ़ाई कर रही है। 24 नवंबर को ट्रेन में सफर के दौरान यह विवादित घटना हुई थी।

पुरानी जान-पहचान

दोनों की जान-पहचान मोदीनगर के निकट स्थित एक निजी स्कूल से है, जहां उन्होंने 12वीं तक पढ़ाई की थी। स्कूल के समय भी दोनों को गलत हरकतों के लिए नोटिस दिया गया था। 12वीं के बाद भी वे मिलते रहे, जिसके लिए परिवार ने उन्हें डांटा और प्रतिबंध लगाया, लेकिन उन्होंने उस पर ध्यान नहीं दिया।