मेरठ: पूठखास गांव में पुराने रंजिश के चलते एक युवक पर आरोपियों ने हमला कर दिया। बीचबचाव करने आई उसकी पत्नी भी जख्मी हो गई। घटना की आवाज सुनकर ग्रामीण आए तो हमलावरों ने जान से मारने की धमकी दी और मौके से फरार हो गए।
पीड़ित देवेंद्र शर्मा ने बताया कि उसके पड़ोसी उनसे रंजिश रखते हैं। गुरुवार को उसका भाई सुनील घर पर था, तभी आरोपी बंटी, राहुल, आकाश और राधा आए और गाली-गलौज करते हुए हमला कर दिया। हमले में पत्नी गीता भी घायल हो गई। घायल व्यक्तियों का सीएचसी में उपचार कराया गया।