बालैनी। मेरठ-बागपत राष्ट्रीय हाईवे स्थित टोल प्लाजा पर कुछ युवकों ने कानून की धज्जियां उड़ाते हुए जमकर शोर और उत्सव मनाया। यह पूरी घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। वीडियो में देखा जा सकता है कि 10-12 युवक दो लग्जरी कारों के बीच आतिशबाजी कर रहे हैं और जन्मदिन का केक काट रहे हैं।
करीब 55 सेकंड की इस रिकॉर्डिंग में युवाओं को केक काटते, एक-दूसरे को खिलाते और फिर तेज आवाज में गाने बजाकर डांस करते देखा जा सकता है। वीडियो लगभग एक सप्ताह पुराना बताया जा रहा है।
सीओ रोहन चौरसिया ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन युवकों ने पुलिस को देख अपनी कार लेकर वहां से भागना ही बेहतर समझा। उन्होंने कहा कि टोल प्लाजा के बाहर गाड़ियों को पार्क करना और आतिशबाजी करना कानूनन गलत है। पुलिस ने वीडियो में दिख रही गाड़ियों के नंबरों के आधार पर अवैध पार्किंग का चालान काटा और मामले की जांच शुरू कर दी है।
सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होने के बाद लोग मिश्रित प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ लोग जश्न को मनोरंजक बता रहे हैं, तो वहीं कई लोग ऐसे कृत्य पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।