बदायूं जिले के दातागंज कोतवाली क्षेत्र के पापड़ हमजापुर गांव में हुई बर्तन व्यापारी रामौतार की पत्नी मुन्नी देवी की हत्या का पुलिस ने एसओजी और सर्विलांस टीम की मदद से खुलासा कर दिया है। हत्या के मामले में मृतका के देवर के दो बेटे मुख्य आरोपी हैं। पुलिस ने मंगलवार को आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया। वहीं, अन्य दो आरोपियों की तलाश जारी है।

हत्या की योजना और घटना का विवरण
एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह के अनुसार, पूछताछ में आरोपी हिमांशु गुप्ता ने बताया कि मुन्नी देवी उनकी ताई थीं। उसने यह भी स्वीकार किया कि ताई घर लौट आएगी, यह उन्हें नहीं पता था। आरोपियों ने योजना बनाई थी कि मुन्नी देवी के जाने के बाद घर में घुसकर लूटपाट की जाएगी।

हिमांशु ने पुलिस को बताया कि मुन्नी देवी ने हाल ही में 27 लाख रुपये की जमीन बेची थी और घर में जेवर भी रखा था। इसी को लेकर उन्होंने चार आरोपियों के साथ रात लगभग दस बजे मकान में प्रवेश किया। दरवाजे के कुंडे तोड़कर अंदर घुसने के बाद मुन्नी देवी ने शोर मचाया और आरोपियों को पहचान लिया।

पहचान होने पर आरोपियों ने मुंह पर प्लास्टिक टेप लगा दिया और जेवर व नकद लूटने के बाद रस्सी से गला घोंटकर उनकी हत्या कर दी। इसके बाद सभी आरोपी अपने घर चले गए और रात में रुपये व जेवर का बंटवारा किया।

पुलिस कार्रवाई और गिरफ्तारी
डीएसपी ने बताया कि बर्तन व्यापारी के चचेरे भाई के बेटे हिमांशु और शिवम को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। दोनों को जेल भेज दिया गया है। एसएसपी ने कहा कि बाकी दो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें सक्रिय हैं और उनके खिलाफ 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है।

हत्या के पीछे की वजह
पूछताछ में यह भी सामने आया कि आरोपी शिवम को पैसे की जरूरत थी। उसने ताऊ से मांग की थी, जिसे ठुकरा दिया गया। इस वजह से दोनों भाइयों ने हत्या और लूट की योजना बनाई।

बरामद सामान
पुलिस ने लूटपाट में बरामद सामान की सूची साझा की है:

  • 1,10,000 रुपये नकद

  • 1 सोने का हार

  • 1 जोड़ी सोने के कुंडल

  • 2 सोने की अंगूठियां

  • 1 चांदी की चेन

  • 7 जोड़ी चांदी की पाजेब

  • 5 जोड़ी चांदी के खडुआ

  • 1 जोड़ी चांदी की कंगनी

पुलिस ने पूरे मामले में गहन जांच शुरू कर दी है और बाकी आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की आश्वासन दिया है।