शिक्षक दिवस पर 58 शिक्षकों को मिला सम्मान, राज्य मंत्री व डीएम रहे मौजूद

मुजफ्फरनगर। शिक्षक दिवस पर जिलेभर में शिक्षकों को सम्मानित किया गया। विकास भवन सभागार में आयोजित मुख्य समारोह में कौशल विकास राज्य मंत्री कपिलदेव अग्रवाल और जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने संयुक्त रूप से 58 शिक्षकों को शॉल, प्रतीक चिन्ह और प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया। इनमें 34 महिला शिक्षक, 16 पुरुष शिक्षक, तीन एसआरजी और माध्यमिक शिक्षा विभाग से पांच शिक्षक शामिल रहे।

समारोह के दौरान लखनऊ में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी बड़ी स्क्रीन पर दिखाया गया, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन सुना गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल, नगर पालिका परिषद की चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप, सीडीओ कंडारकर कमल किशोर देशभूषण सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम की सफलता में जिला समन्वयक सुशील कुमार, अंकुर कुमार, अंकित कुमार और एसआरजी टीम का विशेष योगदान रहा।

इसी क्रम में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, बुढ़ाना में भी सम्मान समारोह आयोजित किया गया। डीएम उमेश मिश्रा और सीडीओ के निर्देशन में डॉ. राजीव कुमार ने वार्डन रश्मि रानी, शिक्षिकाएं पूनम शर्मा, मोनिका चौधरी और वर्षा रानी को शॉल और पेन देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर श्रीमती कुसुम (सेवानिवृत्त एमएनएम) और शिवराज सिंह (इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी सदस्य) विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम का आयोजन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप कुमार के मार्गदर्शन में किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here