मुजफ्फरनगर। भौरा कलां थाना क्षेत्र के गांव मौहम्मदपुर राय सिंह में गुरुवार रात एक परचून दुकानदार ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। शुक्रवार को गमगीन माहौल में उनका अंतिम संस्कार किया गया। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि व्यापारी आर्थिक संकट से गुजर रहा था।
गांव निवासी राजू कश्यप अपने परिवार का पालन-पोषण परचून की दुकान से कर रहा था। पत्नी और छह बच्चों के साथ रहने वाले राजू पर कर्ज का बोझ भी था। बताया गया कि उसने बच्चों की पढ़ाई और भविष्य को सुरक्षित करने के लिए बैंक से 18 लाख रुपये का कर्ज लिया था, जिसकी किस्तें वह समय पर जमा नहीं कर पा रहा था। बैंक रिकवरी एजेंटों का दबाव भी उस पर बढ़ गया था।
गुरुवार देर रात पत्नी पिंकी बच्चों के साथ सो गई थी, तभी राजू ने घर की गैलरी में फांसी लगा ली। सुबह पत्नी ने घटना की जानकारी पाकर शोर मचाया, जिसके बाद परिजन और पड़ोसी मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और बाद में घर लाकर अंतिम संस्कार कराया गया।
घटना की जानकारी मिलने पर एसडीएम बुढ़ाना अपूर्वा यादव और पुलिस क्षेत्राधिकारी फुगाना रूपाली राव मौके पर पहुंचे। एसडीएम ने परिवार को सांत्वना दी और शासन स्तर से पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता दिलाने तथा बच्चों के लिए पेंशन योजना स्वीकृत कराने का आश्वासन दिया।