मुजफ्फरनगर। भारतीय थल सेना की अग्निपथ योजना के तहत आयोजित दूसरी अग्निवीर भर्ती रैली का सफल समापन हो गया। 22 अगस्त से शुरू हुई इस रैली में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 13 जिलों के युवाओं ने भाग लिया। चौधरी चरण सिंह स्टेडियम में आयोजित इस भर्ती रैली में सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, अमरोहा, रामपुर, मुरादाबाद, बुलंदशहर, गौतम बुद्ध नगर, बागपत, गाजियाबाद, मेरठ और हापुड़ के युवा शामिल हुए।
सेना भर्ती कार्यालय मेरठ के भर्ती निदेशक कर्नल सत्यजीत बेबले ने बताया कि रैली में जनरल ड्यूटी, क्लर्क/एसकेटी, तकनीकी और ट्रेड्समैन श्रेणियों के लिए भर्तियां हुईं। लिखित परीक्षा में चयनित करीब 17,500 उम्मीदवारों ने शारीरिक दक्षता परीक्षण में हिस्सा लिया, जिनमें से 15,369 ने अपनी काबिलियत और अनुशासन का प्रदर्शन किया।
18 दिनों तक चले इस आयोजन ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के युवाओं को सेना में शामिल होने का अवसर प्रदान किया। रैली के दौरान भारतीय सेना की अनुशासनपूर्ण और पारदर्शी प्रक्रिया का भी परिचय मिला। रविवार को मेडिकल प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही अधिकारियों ने विदाई की तैयारियां शुरू कर दी हैं।
इस दौरान मेजर जनरल मनोज तिवारी (क्षेत्रीय भर्ती अधिकारी) और ब्रिगेडियर एसके मंडल (उप महानिदेशक) समेत कई वरिष्ठ अधिकारियों ने स्टेडियम का दौरा कर भर्ती प्रक्रिया का जायजा लिया और उम्मीदवारों का उत्साहवर्धन किया।
जिलाधिकारी उमेश मिश्रा (आईएएस) के मार्गदर्शन में स्थानीय प्रशासन ने भर्ती प्रक्रिया में हर प्रकार का सहयोग प्रदान किया। कर्नल बेबले ने कहा कि युवाओं की लगन और अनुशासन ने यह साबित कर दिया कि सेना में शामिल होना केवल नौकरी नहीं बल्कि राष्ट्र सेवा का गौरवपूर्ण अवसर है।
रविवार को मेडिकल प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और सोमवार शाम को स्टेडियम से सैन्य दल रवाना होगा। इसके बाद चयनित अग्निवीर सैनिकों की अंतिम सूची जारी कर दी जाएगी।