नवोदय विद्यालय बघरा से लापता छात्र आर्यन चार दिन बाद सकुशल बरामद

मुजफ्फरनगर। तितावी पुलिस ने “ऑपरेशन मुस्कान” अभियान के तहत एक गुमशुदा छात्र आर्यन को सकुशल बरामद कर उसके परिवार के पास लौटा दिया। इस सफलता में महिला पुलिसकर्मियों की अहम भूमिका रही, जिन्होंने छात्र की तलाश छह राज्यों तक फैला दी और 250 से अधिक सीसीटीवी फुटेज की जांच की।

एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि मामला 21 सितंबर 2025 का है, जब जवाहर नवोदय विद्यालय, बघरा के कक्षा नौ के छात्र आर्यन का अपनी कक्षा के अन्य छात्रों से विवाद हो गया। प्रधानाचार्य ने छात्रों को डांटकर वापस भेजा, लेकिन आर्यन अचानक स्कूल से गायब हो गया। प्राचार्य आर.के. कटारिया ने तुरंत थाना तितावी में लिखित शिकायत दी, जिस पर जांच शुरू की गई।

एसएसपी ने कहा कि मामले को गंभीरता से लेते हुए तीन विशेष पुलिस टीमों का गठन किया गया, जिनमें मिशन शक्ति 5.0 के तहत महिला उपनिरीक्षक रेनू चौधरी के नेतृत्व में एक महिला टीम भी शामिल थी। सभी टीमों को निर्देश दिए गए कि खोज अभियान त्वरित और समन्वित रूप से किया जाए।

पुलिस ने सहारनपुर, हरिद्वार, ऋषिकेश, मेरठ के साथ ही हरियाणा, पंजाब, जम्मू-कश्मीर और दिल्ली में व्यापक तलाशी अभियान चलाया। रेनू चौधरी की टीम ने 250 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर छात्र के स्थान का पता लगाया।

तीन दिन की लगातार जांच और तकनीकी प्रयासों के बाद 24 सितंबर को छात्र आर्यन को सुरक्षित बरामद किया गया और विधिक प्रक्रिया पूरी कर उसके परिजनों को सौंप दिया गया। परिजनों ने बेटे को देखकर राहत की सांस ली और खुशी के आंसू बहाए।

एसएसपी ने पुलिस की तत्परता और संवेदनशील कार्यशैली की प्रशंसा की और ग्रामीणों, भाजपा नेताओं अजय सागर, यशवीर सिंह और अन्य का भी सहयोग के लिए सम्मान किया।

सूत्रों के अनुसार, छात्र आर्यन विद्यालय के हॉस्टल की दीवार पार कर मेरठ चला गया था, जहाँ वह एक व्यक्ति के संपर्क में आया और तीन दिन उसके साथ रहा। इस दौरान पुलिस और परिवार को उसके स्थान की जानकारी मिली, जिसके बाद उसे बरामद किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here