मुजफ्फरनगर। चकबंदी सीओ कार्यालय में फैले कथित भ्रष्टाचार के विरोध में भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) ने सोमवार को ज़िला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। यूनियन के ज़िला अध्यक्ष नवीन राठी की अगुवाई में बड़ी संख्या में किसान कलेक्ट्रेट पहुंचे और नारेबाजी करते हुए अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए।

किसानों का आरोप है कि चकबंदी कार्यालय में भूमि संबंधी कार्यों में जानबूझकर अनावश्यक विलंब किया जा रहा है और बिना लेन-देन कोई प्रक्रिया पूरी नहीं की जा रही। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कई मामलों में भूमि का पुनर्वितरण निष्पक्षता से नहीं किया गया, जिससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।

ज़िला अध्यक्ष नवीन राठी ने कहा कि पहले ही महंगाई और मौसम की मार से परेशान किसान अब सरकारी तंत्र की लापरवाही और भ्रष्टाचार के शिकार हो रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि समय रहते सुधार नहीं हुआ तो संगठन बड़े स्तर पर आंदोलन शुरू करेगा।

प्रदर्शन के बाद भाकियू प्रतिनिधिमंडल ने प्रशासन को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें भ्रष्ट अधिकारियों के तबादले और विभागीय जांच की मांग की गई है। ज्ञापन में स्पष्ट कहा गया है कि यदि समयबद्ध कार्रवाई नहीं हुई तो चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा।

प्रदर्शन में ब्लॉक स्तर से आए किसान, संगठन के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल रहे। प्रशासन ने मौके पर सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए थे। प्रदर्शन पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा।

Read News: तेजस्वी ने उठाए एसआईआर प्रक्रिया पर सवाल, कांग्रेस का 9 जुलाई को चक्का जाम ऐलान