मुजफ्फरनगर। लगातार हो रही बारिश के कारण जिले के सभी स्कूलों में गुरुवार, 4 सितंबर को भी छुट्टी रहेगी। डीएम उमेश कुमार मिश्रा के निर्देश पर बीएसए संदीप कुमार ने आदेश जारी करते हुए बताया कि नर्सरी से कक्षा 12वीं तक के सभी विद्यालय बंद रहेंगे।
इसके अलावा शुक्रवार को भी ईद मिलादुन्नबी (बारह वफात) के उपलक्ष्य में पहले से घोषित अवकाश रहेगा। यदि मौसम सामान्य रहा तो शनिवार से विद्यालय नियमित रूप से खुल सकते हैं।