कांधला। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) कांधला में बुधवार को दो वर्षीय बच्चे को गमले में पेशाब कराने के कारण दंपती पर 100 रुपये का जुर्माना लगाया गया। दंपती अपने बेटे को बिल्ली के काटने के बाद एंटी-रेबीज का टीका लगवाने आए थे। जुर्माने से नाराज होकर दंपती अपने ट्रैक्टर को अस्पताल परिसर में छोड़कर चले गए। बाद में उनके भाई ने ट्रैक्टर घर ले गया।
गांव इस्लामपुर घसौली के अशोक और उनकी पत्नी रूना अपने दो वर्षीय बेटे अजित के साथ ट्रैक्टर से सीएचसी पहुंचे थे। बच्चे को बिल्ली ने काटा था और उन्हें एंटी-रेबीज का टीका लगवाना था। इसी दौरान बच्चे को पेशाब लग गई और उसकी मां ने अस्पताल परिसर में रखे गमलों में उसे पेशाब करने दिया। इस घटना की जानकारी मिलने पर चिकित्सा प्रभारी डॉ. वीरेंद्र सिंह ने दंपती पर 100 रुपये का जुर्माना लगाया।
डॉ. सिंह ने बताया कि अस्पताल में स्वच्छ भारत मिशन के तहत सौंदर्यीकरण और साफ-सफाई का काम चल रहा है। कई बार मरीज अपने छोटे बच्चों को परिसर में रखे गमलों में पेशाब कराने लगते हैं, जिससे सफाई प्रभावित होती है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह जुर्माना किसी को परेशान करने के लिए नहीं, बल्कि अस्पताल परिसर में स्वच्छता बनाए रखने के उद्देश्य से लगाया गया।