मीरापुर पुलिस ने रविवार को भूम्मा नहर पुल के पास हुई मुठभेड़ में एक लाख रुपये के इनामी बदमाश नईम को गोली लगने से ढेर कर दिया। उसकी साथी बाइक सवार फरार हो गया। मीरापुर थाने के पुलिसकर्मी दीवान कालूराम को हाथ में गोली लगी है। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।
एसपी देहात आदित्य बंसल ने बताया कि दोनों थानों की पुलिस को सूचना मिली थी कि दो संदिग्ध बाइक सवार भूम्मा नहर पुल की ओर जा रहे हैं। पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में नईम को गोली लगी। वह मीरापुर के थाना खालापार के मोहल्ला खालापार का निवासी था। घायल होने के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
नईम पर हत्या, लूट और रंगदारी सहित 36 से अधिक मुकदमे दर्ज थे। बाइक लूट के एक मामले में उस पर एक लाख रुपये का इनाम था। पुलिस ने मुठभेड़ स्थल से दो बाइक और हथियार बरामद किए हैं, जबकि उसका साथी अभी फरार है।