मुजफ्फरनगर। नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के कूकड़ा गांव निवासी निखिल की रहस्यमयी मौत के बाद सनसनी फैल गई। पुलिस के अनुसार, 13 अगस्त से लापता निखिल की मौत के बाद उसके दोस्तों ने शव और बाइक को खतौली नहर में फेंक दिया। फिलहाल पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
परिजनों ने निखिल के गायब होने की रिपोर्ट 13 अगस्त को नई मंडी कोतवाली में दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी। जांच में सामने आया कि निखिल अपने दोस्तों के साथ शराब पीने गया था। इसी दौरान विवाद हुआ और दोस्तों की पिटाई के बाद उसे दौरा पड़ गया, जिससे उसकी मौत हो गई।
घबराए दोस्तों ने शव और बाइक को खतौली नहर में फेंककर भागने की बात कबूल की है। पुलिस ने बताया कि दोनों से पूछताछ जारी है और शव व बाइक बरामद करने के प्रयास किए जा रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि मामला हत्या का भी हो सकता है, जिसकी दिशा में जांच की जा रही है।