मुजफ्फरनगर। भौराकलां थाना पुलिस ने सात वर्षीय मासूम समद की हत्या की गुत्थी 24 घंटे के भीतर सुलझा ली है। पुलिस जांच में सामने आया कि कुकर्म के प्रयास का विरोध करने पर चार आरोपियों ने बच्चे की रस्सी से गला दबाकर हत्या कर दी। पकड़े गए आरोपियों में एक युवक और तीन नाबालिग शामिल हैं। नाबालिगों को पुलिस अभिरक्षा में लेकर बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया गया है, जबकि मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर चालान कर दिया गया है।

भौराखुर्द गांव निवासी जमील का बेटा समद मंगलवार शाम घर के बाहर खेलते समय अचानक लापता हो गया था। परिजनों द्वारा काफी तलाश के बावजूद उसका कोई सुराग नहीं लग सका। अगले दिन बुधवार को गांव के पास ईख के खेत में बच्चे का शव मिला, जिसकी गर्दन पर चोट के स्पष्ट निशान थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या किए जाने की पुष्टि हुई है।

एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि एसपी देहात आदित्य बंसल के निर्देशन में थाना प्रभारी मानवेन्द्र भाटी की टीम ने तेजी से कार्रवाई करते हुए वारदात का खुलासा किया। गुरुवार को पुलिस ने भौराखुर्द निवासी अजय उर्फ गुल्लू को गिरफ्तार किया, जबकि उसके साथ तीन नाबालिगों को संरक्षण में लिया गया।

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि वे बच्चे को बिस्कुट खिलाने के बहाने ईख के खेत में ले गए थे। वहां कुकर्म का प्रयास किया गया, लेकिन बच्चे के शोर मचाने पर घबराकर उसकी रस्सी से गला दबाकर हत्या कर दी गई। वारदात के बाद आरोपी खुद को बेगुनाह दिखाने के लिए परिजनों के साथ बच्चे की तलाश में भी शामिल रहे और शव मिलने के समय भी मौके पर मौजूद थे।

ग्रामीणों से मिली अहम जानकारियों के आधार पर पुलिस ने संदिग्धों को हिरासत में लिया, जहां पूछताछ के दौरान पूरी घटना का खुलासा हुआ। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल की गई रस्सी भी बरामद कर ली है। मामले में आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।