मुजफ्फरनगर: कांशीराम कालोनी के निवासी विक्की शर्मा के साथ 12 नवंबर को हुई मारपीट और जानलेवा फायरिंग के मामले में क्रांति सेना की महिला विंग की अध्यक्ष पूनम चौधरी के नेतृत्व में कई लोग एसएसपी कार्यालय पहुंचे। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा।

जानकारी के अनुसार, विवाद उस समय शुरू हुआ जब कालोनी के कुछ युवकों ने विक्की शर्मा से नारे न लगाने को लेकर झगड़ा किया और मारपीट की। घटना के दौरान विक्की का शोर सुनकर कुछ पड़ोसी मौके पर पहुंचे और 112 डायल पर पुलिस को सूचना दी। हालांकि, मौके पर पुलिस पहुंची, फिर भी फिलहाल कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

ज्ञापन में आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उचित कानूनी कार्रवाई करने की मांग की गई है।