मुजफ्फरनगर। गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन की जनपद शाखा मुजफ्फरनगर द्वारा 77वां गणतंत्र दिवस उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर 26 जनवरी 2026 को पेंशन भवन, भोपा रोड में संगठन की मासिक बैठक का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता इंजीनियर आर.के. गोयल ने की, जबकि संचालन महामंत्री इंजीनियर डी.के. गुप्ता द्वारा किया गया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष इंजीनियर डी.पी. जैन सहित पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और उपस्थित पेंशनर्स ने सामूहिक रूप से राष्ट्रगान किया।

कार्यक्रम में पेंशनर साथियों सुभाष चंद्र अग्रवाल, वेद प्रकाश समेत अन्य सदस्यों ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर माहौल को देशप्रेम से ओतप्रोत कर दिया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष डी.पी. जैन ने पेंशनर्स से जुड़ी विभिन्न समस्याओं पर अपने विचार रखे।

सभा को संबोधित करते हुए रामबीर सिंह ने आठवें वेतन आयोग में पेंशन संशोधन को शामिल करने की मांग को लेकर देशभर में चल रहे पेंशनर्स संगठनों के अभियान की जानकारी दी। इंजीनियर बी.बी. गुप्ता ने बताया कि केंद्र सरकार पेंशनर्स की समस्याओं पर गंभीरता से विचार कर रही है। वहीं इंजीनियर यू.सी. वर्मा ने सभी पेंशनर्स से एकजुट रहने का आह्वान किया।

अध्यक्षीय संबोधन में इंजीनियर आर.के. गोयल ने वर्ष 2000 के बाद नियुक्त सरकारी कर्मचारियों को भी पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिए जाने की मांग उठाई। उन्होंने संगठन द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की भी जानकारी दी।

सभा के अंत में दिवंगत पेंशनर साथियों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पेंशनर्स ने भाग लिया और अंत में सूक्ष्म जलपान की व्यवस्था भी की गई।