पुलिस ने कैफे में की छापेमारी, स्कूल ड्रेस में मिले नाबालिग, संचालक को दी चेतावनी

मुजफ्फरनगर। नई मंडी कोतवाली इलाके के एक कैफे में पुलिस ने शनिवार को छापेमारी की। कैफे के आसपास लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि यहां स्कूल की ड्रेस में आए युवक-युवतियां संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त रहते हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कैफे में मौजूद कई छात्रों से पूछताछ की। इनमें कुछ नाबालिग जोड़े भी शामिल थे। सभी को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।

सीओ मंडी राजू कुमार साव ने बताया कि स्कूल के समय यूनिफॉर्म पहनकर इस तरह के स्थानों पर घूमना उचित नहीं है। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे बच्चों की गतिविधियों पर नजर रखें। कैफे संचालक को भी सख्त हिदायत दी गई कि भविष्य में कोई भी संदिग्ध गतिविधि होने पर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here