मुजफ्फरनगर। शहर के विभिन्न मोहल्लों में ऊर्जा निगम अधिकारियों ने बिजली चोरी के खिलाफ विशेष अभियान चलाया। जांच के दौरान 28 घरों में चोरी के मामले सामने आए। निगम ने इन सभी मामलों में एफआईआर दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
अधीक्षण अभियंता मनोज यादव ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार यह अभियान चलाया गया। मंगलवार सुबह रामपुरी, शाहबुद्दीनपुर रोड, मल्हूपुरा, लद्धावाला और सरवट सहित अन्य इलाकों में जांच की गई। उन्होंने बताया कि 28 घरों में चोरी पकड़ी गई, जिसमें लगभग 65 किलोवाट का लोड अवैध रूप से इस्तेमाल हो रहा था।
अधिकारियों की टीम सभी आरोपियों पर जुर्माने की कार्रवाई में जुटी हुई है। अनुमानित रूप से लगभग 35 लाख रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। अभियान में उपखंड अधिकारी राघवेंद्र सिंह, अक्षय सिंह, महेंद्र कुमार के साथ अवर अभियंता वेद प्रकाश, रमेश कुमार और अखिलेश सरोज भी शामिल रहे।