मुजफ्फरनगर। थाना क्षेत्र के गांव सोहजनी तगान में स्थित श्री सिद्ध बाबा साहब मंदिर परिसर में रविवार को हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्वामी यशवीर महाराज ने अपने संबोधन में कहा कि समाज को मजबूत और देश को सुरक्षित बनाने के लिए अपने मूल संस्कारों को अपनाना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि जब तक सांस्कृतिक मूल्यों को जीवन में नहीं उतारा जाएगा, तब तक राष्ट्र निर्माण अधूरा रहेगा।
स्वामी यशवीर महाराज ने सामाजिक सौहार्द पर जोर देते हुए कहा कि मुस्लिम समाज हमारे भाई हैं और यह याद रखना चाहिए कि समाज का इतिहास साझा रहा है। उन्होंने कहा कि जो लोग गलत दिशा में चले गए हैं, उन्हें सही राह दिखाना पूरे समाज की जिम्मेदारी है।
उन्होंने माता-पिता से अपील की कि वे बच्चों को अच्छे संस्कार दें, क्योंकि युवा ही देश की नींव हैं। युवाओं में देशभक्ति, नैतिकता और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना विकसित करना समय की आवश्यकता है।
सम्मेलन की अध्यक्षता कपिल देव त्यागी ने की, जबकि संचालन की जिम्मेदारी बबलू त्यागी ने निभाई। इस दौरान डॉ. वेदप्रभा, जिला प्रचारक निपेंद्र, मास्टर सत्यप्रकाश त्यागी (मुबारिकपुर) और प्रीतम सिंह (शामली) ने भी अपने विचार साझा किए।
कार्यक्रम में मास्टर राजेश त्यागी, मास्टर देवेंद्र त्यागी, पवन कुमार, डॉ. कुलदीप त्यागी, डॉ. अतुल त्यागी, प्रभात तोमर, सोनू त्यागी, टिंकू त्यागी, सुशील त्यागी, संजय त्यागी, डिंपल त्यागी, मुनीश त्यागी, अमित त्यागी, कपिल त्यागी, डॉ. रोशिलाल, अरविंद शर्मा, लल्लू त्यागी, कर्मेंद्र त्यागी, रिंकू त्यागी (पुरा), नवीन त्यागी, मास्टर शोविंद्र (पुरबालियान) सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण और क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।