मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) ने पंजाब में आई प्राकृतिक आपदा को लेकर समन्वय बैठक आयोजित की। राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के आह्वान पर बुलाई गई इस बैठक की अध्यक्षता प्रदेश महासचिव धीरज लाठियान ने की।
बैठक में यूनियन पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि प्रभावित परिवारों को हर स्तर पर मदद पहुंचाई जाएगी। धीरज लाठियान ने कहा कि राहत सामग्री में खाद्यान्न, कपड़े, दवाइयां और अन्य जरूरी सामान शामिल होगा। उन्होंने बताया कि बघरा ब्लॉक के सभी गांवों से कार्यकर्ता इस कार्य में सहयोग करेंगे।
यूनियन ने भरोसा दिलाया कि राहत कार्य पूरी तरह पारदर्शी तरीके से किए जाएंगे और इसके लिए स्थानीय प्रशासन तथा अन्य संगठनों के साथ तालमेल रखा जाएगा। लाठियान ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में लोगों को राहत कार्यों में योगदान देने के लिए प्रेरित करें।
बैठक में मौजूद प्रतिनिधियों ने कहा कि पंजाब के लोग इस संकट की घड़ी में अकेले नहीं हैं। बीकेयू हर परिस्थिति में उनके साथ खड़ी रहेगी और हरसंभव सहयोग प्रदान करेगी।