मुजफ्फरनगर। वेद वेदांग मंदिर समिति (रजिस्टर्ड) की एक बैठक गुरुवार को रुड़ापाल शिव मंदिर, अमित विहार में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता पंडित अनंत लाल द्विवेदी ने की। इसमें समाज के विभिन्न वर्गों से जुड़े ब्राह्मणों ने भाग लिया और आपसी एकता व अखंडता बनाए रखने पर जोर दिया।

बैठक में हाल ही में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) को लेकर सरकार द्वारा लिए गए निर्णय पर चर्चा की गई। उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि सरकार का यह निर्णय संतोषजनक नहीं है। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट द्वारा यूजीसी के संबंध में दिए गए फैसले पर सभी ने सहमति व्यक्त की और इसे न्यायोचित बताया।

सदस्यों ने आशा जताई कि भविष्य में भी सुप्रीम कोर्ट इसी प्रकार संतुलित और जनहित में निर्णय लेता रहेगा। इस दौरान भगवान शंकराचार्य से जुड़े एक मामले को लेकर ब्राह्मण समाज में रोष भी देखने को मिला। वक्ताओं ने कहा कि शंकराचार्य के सम्मान से किसी भी प्रकार का समझौता स्वीकार्य नहीं है और समाज इस विषय को लेकर गंभीर है।

बैठक के अंत में समाज में एकजुटता बनाए रखने और संवैधानिक मर्यादाओं के अंतर्गत अपने विचार रखने का संकल्प लिया गया।