मुजफ्फरनगर: खतौली के मोहल्ला तगान की 42 वर्षीय ममता की हत्या कर शव गंगनहर कांवड़ पटरी मार्ग के किनारे फेंक दिया गया। शव पर चेहरे और सिर को ढकने के लिए टेप लपेटा गया था। ममता शनिवार से लापता थी। घटना की जानकारी मिलने के बाद एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने मौके का निरीक्षण किया।

परिवार के अनुसार ममता घरों में काम करती थी और शनिवार शाम को रोजगार तलाशने के लिए घर से निकली थी। मृतका की बेटी सिमरन ने बताया कि उस दिन ममता के पास फाइनेंसर का फोन आया था। इसके बाद उसने घर लौटने का फोन किया, लेकिन कुछ समय बाद उसका मोबाइल बंद हो गया। परिजनों ने खोजबीन के बाद मंगलवार को थाने में गुमशुदगी की तहरीर दी थी।

बुधवार सुबह शव गंगनहर के किनारे, बालाजीपुरम के सामने रेलिंग के पास मिला। पुलिस ने शव से टेप हटाकर फोटोग्राफी की और मोर्चरी भेजा। शव की पहचान परिजनों ने की। एसएसपी वर्मा ने घटना की जांच के लिए पुलिस को दिशा-निर्देश दिए। एसपी सिटी सत्य नारायण प्रजापति ने बताया कि मृतका की चार बेटियां हैं और हत्यारों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू कर दी है और मृतका के फोन की कॉल डिटेल्स को खंगाला जा रहा है। संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है।

मृतका के परिजनों और पुलिस का अनुमान है कि हत्यारों ने शव को गंगनहर में डालने का प्रयास किया, लेकिन जल्दबाजी में उसे किनारे छोड़कर भाग गए। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा।