लखनऊ। राजधानी में 23 से 29 नवंबर तक 19वां राष्ट्रीय जंबूरी आयोजित किया जा रहा है। डिफेंस एक्सपो ग्राउंड में सात दिन चलने वाले इस स्काउट-गाइड महोत्सव में देशभर से 30 हजार से अधिक स्काउट-गाइड कैडेट और 10 से 15 हजार अन्य अधिकारी व स्टाफ शामिल होंगे। कुल संख्या 40 हजार पार होने की उम्मीद है।

गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तैयारियों का निरीक्षण करते हुए आयोजन की समीक्षा की। उन्होंने आयोजकों से सुरक्षा, आवास और नागरिक सुविधाओं की स्थिति पर विस्तृत जानकारी ली।

विशाल टेंट सिटी और आधुनिक सुविधाएं
मेहमानों के स्वागत और रहने की व्यवस्था के लिए वृंदावन योजना में डिफेंस एक्सपो ग्राउंड में टेंट सिटी बनाई जा रही है। इस दौरान 4,500 से अधिक टेंट लगाए जा रहे हैं। 1,600 शौचालय और 1,600 स्नानागार बनाए गए हैं। 35 हजार लोगों की क्षमता वाला एरिना स्टेडियम, 100 बिस्तर का अस्पताल और 15 डिस्पेंसरी भी तैयार की जा रही हैं। इन तैयारियों पर करीब 45 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं।

जंबूरी मेला और रोजगार के अवसर
कार्यक्रम के दौरान डिफेंस एक्सपो मैदान में भव्य जंबूरी मेला भी लगेगा। 100 दुकानों वाले इस बाजार में फिलहाल 85 स्टॉल बुक हो चुके हैं। शेष 15 की बुकिंग अगले एक-दो दिन में पूरी होने की संभावना है। फूड कोर्ट में 7,000 लोगों के बैठने की सुविधा रहेगी। इस आयोजन से लगभग 500 परिवारों को प्रत्यक्ष रोजगार भी मिल रहा है।

देशभर के स्काउट और गाइड के लिए यह आयोजन न केवल कौशल और नेतृत्व विकास का मंच है, बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था और रोजगार के लिए भी महत्वपूर्ण साबित हो रहा है।