करीब एक वर्ष की सघन ट्रेनिंग के बाद शुक्रवार को 34 नवचयनित डिप्टी एसपी उत्तर प्रदेश पुलिस का हिस्सा बन गए। डॉ. भीमराव आंबेडकर पुलिस अकादमी, मुरादाबाद में आयोजित पासिंग आउट परेड के दौरान डीजी ट्रेनिंग तिलोत्तमा वर्मा ने परेड की सलामी ली, जबकि एडीजी राजीव सभरवाल ने अधिकारियों को शपथ दिलाई।
इन अधिकारियों का चयन यूपी पीसीएस परीक्षा 2023 के तहत हुआ था। कुल 36 चयनित प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण के लिए भेजा गया था, जिनमें से दो ने बीच में ही ट्रेनिंग छोड़ दी थी। शेष 34 प्रशिक्षुओं ने इंडोर और आउटडोर दोनों ही प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूरा किया।
अंतिम परीक्षा में सभी प्रशिक्षु सफल घोषित किए गए। पास आउट होने वालों में 9 महिला और 25 पुरुष अधिकारी शामिल हैं। नई दिल्ली के गौरव उपाध्याय को सर्वांग सर्वोत्तम घोषित किया गया, जबकि आकांक्षा गौतम (महराजगंज) को इंडोर टॉपर्स में और गाजियाबाद के अवनीश कुमार सिंह को आउटडोर टॉपर के रूप में सम्मानित किया गया।
परेड का नेतृत्व कर रहे परेड कमांडर अवनीश कुमार सिंह ने डीजी और एडीजी को परेड का निरीक्षण कराया। समारोह में प्रशिक्षुओं के परिजन और अभिभावक भी उपस्थित रहे। अब यह नवगठित डिप्टी एसपी शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में भेंट करेंगे।