उत्तर प्रदेश में हो रहे चुनाव को लेकर नेता-अभिनेता सभी लोगों से वोट डालने की अपील कर रहे हैं। बॉलीवुड की पंगा क्वीन कंगना रणौत ने भी लोगों से वोट देने की अपील की है। कंगना ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है इस वीडियो में वह भाजपा सरकार को वोट देने की अपील कर रही हैं।

कंगना रणौत

अपने इंस्टाग्राम साझा किए वीडियो में कंगना ने कहा नमस्ते दोस्तों, हम सब जानते हैं कि उत्तर प्रदेश में चुनाव चल रहे हैं। इस चुनावी कुरुक्षेत्र में हमारा एकमात्र हथियार है वोट। याद रखें कि हमें अपनी चहेती योगी सरकार को फिर से वापस लाना है, इसलिए भर-भर के वोट दें।

kangana ranaut supports yogi adityanath

इससे पहले भी 10 फरवरी को यूपी में पहले चरण की वोटिंग के दिन कंगना ने सोशल मीडिया पर पीएम मोदी के साथ योगी की तस्वीर शेयर की थी। उन्होंने लिखा कि उन्हें पराजित कौन करेगा, जिनके रक्षक राम हैं। अंतिम विजय हमारी ही होगी, ये तय है। कंगना आए दिन भाजपा के सर्मथन में वोट की अपील करती हैं।

कंगना का शो लॉक अप

बॉलीवुड से लेकर राजनीति तक कंगना खुलकर अपनी बात कहती हैं। इस वजह से बॉलीवुड के साथ राजीतिक गलियारों में भी उनके खूब चर्चे होते हैं। कंगना कई बार भाजपा के समर्थन में भी ट्वीट करती रहती हैं। कंगना जल्द ही एकता कपूर का शो लॉकअप होस्ट करती दिखाई देंगी। इस शो को आप ऑल्ट बालाजी और एमएक्स प्लेयर पर फ्री में देख सकते हैं।