पीलीभीत जिले की अमरिया तहसील के बरादुनवा गांव के निवासी और राजपूत रेजीमेंट के इलेक्ट्रिकल विंग में कार्यरत जवान छोटे लाल (40) पुत्र ईश्वरी प्रसाद का दिल्ली में निधन हो गया। बीते शनिवार देर रात उन्होंने सैनिक अस्पताल में अंतिम सांस ली। रविवार को जब उनका पार्थिव शरीर सेना के वाहन से गांव पहुंचा तो वातावरण गमगीन हो गया। सेना की टुकड़ी ने उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर अंतिम सलामी दी, जिसके बाद परिवार ने नम आंखों से उनका अंतिम संस्कार किया।
छोटे लाल वर्ष 2005 में सेना में भर्ती हुए थे और उनकी पहली तैनाती जम्मू-कश्मीर में हुई थी। वर्ष 2012 में उन्हें ट्यूमर की बीमारी हो गई थी, जिसके लिए अब तक तीन बार ऑपरेशन हो चुके थे। तबीयत बिगड़ने पर 23 जुलाई को उन्हें दिल्ली के सैनिक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया।
गांव लौटे उनके शव के अंतिम दर्शन के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण उमड़े और शोक-संवेदना प्रकट की। ग्राम प्रधान मोहम्मद अकरम ने बताया कि छोटे लाल मिलनसार और नेकदिल व्यक्ति थे। अंतिम संस्कार में अमरिया के तहसीलदार और प्रशिक्षु आईपीएस नताशा गोयल समेत कई लोग मौजूद रहे।
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
छोटे लाल अपने परिवार के साथ दिल्ली में रहते थे। उनके निधन से पत्नी सरिता और तीन बच्चे—15 वर्षीय प्रज्ञा, 12 वर्षीय पलक और 10 वर्षीय योगेश—गहरे सदमे में हैं। तीनों बच्चे दिल्ली में पढ़ाई कर रहे हैं। अचानक हुई इस दुखद घटना से पूरा गांव शोकग्रस्त है।