उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जनपद के अमरिया थाना क्षेत्र स्थित बरा मझलिया गांव में एक युवक के साथ की गई अमानवीय मारपीट का वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक मौलाना और उसके परिजन एक युवक को जमीन पर गिराकर बेल्ट से बेरहमी से पीटते नजर आ रहे हैं। पीड़ित हाथ जोड़कर रहम की गुहार लगाता रहा, लेकिन किसी ने उस पर दया नहीं दिखाई।

पीड़ित युवक की पहचान मोहम्मद यामीन के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, यामीन की पत्नी और उसके ससुराल वाले उसकी नशे की आदतों से परेशान थे। इसी को लेकर विवाद हुआ और परिजनों ने उसे घर बुलाकर पहले पेड़ से बांधा और फिर बुरी तरह पीटा। चार मिनट के वायरल वीडियो में यह पूरा घटनाक्रम स्पष्ट देखा जा सकता है, जिसमें युवक के साथ तालिबानी सजा जैसी बर्बरता दिखाई गई है।

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है और अब तक तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। हालांकि, पीड़ित द्वारा अभी तक कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है, लेकिन पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर मामले की जांच में जुटी हुई है। पीड़ित ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।