पीलीभीत के पूरनपुर क्षेत्र में धनाराघाट पर रविवार को शारदा नदी में नहाने गए तीन लोगों की डूबने से मौत हो गई। गांव चंदिया हज़ार के 14 वर्षीय सुमित और 15 वर्षीय सौरभ नदी में डूब गए। उन्हें बचाने के लिए नदी में कूदे केशव प्रसाद की भी जान चली गई। घटना से घाट पर अफरा-तफरी मच गई। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मृतकों के परिजनों को समझाकर शांत करने में जुटे रहे।

जानकारी के अनुसार, सुमित और सौरभ मौनी अमावस्या के अवसर पर दोपहर को नदी किनारे नहाने गए थे। ग्रामीणों ने बताया कि दोनों किशोर नदी में कुछ समय पहले किए गए चेनेराइजेशन कार्य के दौरान बने गहरे गड्ढे में चले गए, जिसकी वजह से वे डूब गए।

नदी में डूबते देख केशव प्रसाद ने उन्हें बचाने के लिए छलांग लगाई, लेकिन वह भी नदी में डूब गया। घटना के तुरंत बाद घाट पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय गोताखोरों की मदद से तीनों शव बरामद किए गए। सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और मामले की जानकारी जुटाई।