बिजनौर। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में पुलिस द्वारा महिलाओं के साथ कथित मारपीट और प्रताड़ना का वीडियो वायरल होने के बाद मामला सुर्खियों में आ गया है। वीडियो में दिखाया गया है कि एक महिला को पुलिसकर्मी उसके बाल पकड़कर गली में घसीटते हुए ले जा रहे हैं।
दरअसल, यह घटना दारानगर गंज क्षेत्र की है, जहां दो पक्षों के बीच पहले विवाद हुआ। इसके बाद मनोज और कुलदीप पुलिस की मदद लेकर शिवम के घर पहुंचे और कथित रूप से तोड़फोड़ करते हुए वहां मौजूद लोगों को पीटा।
जब पुलिस ने शिवम को पकड़ने की कोशिश की, तो उसकी बहन काजल और मां गीता विरोध करने लगीं। आरोप है कि इसके बाद पुलिस ने महिलाओं को भी पीटना शुरू कर दिया और गीता के बाल पकड़कर उसे खींचने का प्रयास किया गया। पड़ोसियों ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है।
घटना के बाद पुलिस ने शिवम को बिजनौर कोतवाली के लॉकअप में बंद कर दिया। काजल और गीता थाने के बाहर खड़ी होकर न्याय की गुहार लगा रही हैं। काजल ने कहा कि उनका भाई बीमार था और घर में सो रहा था। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने उनके घर में घुसकर तोड़फोड़ की और मारपीट की।
बिजनौर एएसपी गौतम राय ने कहा कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।