कौशांबी: सदर कोतवाली पुलिस ने सोमवार रात भैंस चोर गिरोह के साथ हुई मुठभेड़ में दो बदमाशों को गोली लगने से घायल कर दिया। इस कार्रवाई में पुलिस ने उनके पांच अन्य साथियों को भी गिरफ्तार किया। आरोपियों ने रविवार रात शमसाबाद के एक पशु पालक से दो भैंस चुरा ली थीं।

चोरी की गई भैंसों को पिकअप पर लादकर बेचना ही था कि पुलिस की चेकिंग टीम ने उन्हें रोका। इस दौरान पल्सर बाइक पर सवार बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिससे मंझनपुर के मंसूर नगर निवासी मोहम्मद शकील और नया नगर के हसीब उल्ला घायल हो गए। दोनों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

गिरोह की पहचान और गिरफ्तारी

पुलिस ने मौके पर छापेमारी कर अन्य पांच आरोपियों को भी पकड़ लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों में सुरजीत (बारातफारीक), बड़कू, अंसार अहमद (सुल्तानपुर घोष), नायाब आलम (कानपुर), मोहम्मद सादान अंसारी शामिल हैं। उनके पास से दो तमंचे और कारतूस, पल्सर बाइक और चोरी की गई दो भैंस बरामद हुई हैं।

एसपी राजेश कुमार ने बताया कि जिले में हाल के दिनों में भैंस चोरी की घटनाओं में वृद्धि हुई है। गिरोह पहले व्यापारी बनकर गांवों में पहुंचता और मौके का फायदा उठाकर भैंस चोरी कर बाहर की पशु बाजार में बेच देता था। शमसाबाद निवासी महेश प्रसाद यादव ने चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी।