अलीगढ़ शहर में पुलिस ने अनैतिक देह व्यापार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो होटलों पर छापा मारकर 15 लोगों को हिरासत में लिया है। कार्रवाई के दौरान होटलों के कमरों से बड़ी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई है।

पुलिस के अनुसार, थाना बन्नादेवी क्षेत्र में स्थित चौहान कॉम्प्लेक्स के स्काईवे होटल और मैराकी होटल में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई। इस दौरान सात युवतियां और आठ युवक आपत्तिजनक परिस्थितियों में पाए गए। सभी को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस ने दोनों होटलों के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार (निवारण) अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

छापेमारी में यह सामग्री बरामद

  • शराब की बोतलें और अन्य आपत्तिजनक सामान

  • नकद 58,070 रुपये

  • 17 मोबाइल फोन

  • 2 आगंतुक रजिस्टर

  • 5 एटीएम कार्ड

  • 1 क्यूआर कोड स्कैनर

  • 1 स्वाइप मशीन

  • 35 विजिटिंग कार्ड

  • 3 प्रेस पहचान पत्र

  • 2 आधार कार्ड

  • 1 ड्राइविंग लाइसेंस

  • 1 कार

  • 1 हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल

पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इस पूरे नेटवर्क से और कौन-कौन लोग जुड़े हुए हैं तथा यह गतिविधि कितने समय से संचालित की जा रही थी।