त्योहारों के मौसम में घर जाने की चाह रखने वालों के लिए इस बार यात्रा महंगी पड़ रही है। दीपावली पर यात्रियों की भारी भीड़ के चलते वातानुकूलित (एसी) निजी बसों का किराया रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। कई रूटों पर किराया सामान्य दिनों की तुलना में छह से सात गुना तक बढ़ चुका है। आने वाले दिनों में इसमें और इजाफे की संभावना जताई जा रही है।

त्योहार से पहले चार दिन रहेगा दबाव
बस बुकिंग वेबसाइटों के अनुसार, 18, 19, 21 और 22 अक्तूबर को सबसे अधिक भीड़ रहने की संभावना है। दरअसल, दीपावली 20 अक्तूबर को मनाई जाएगी, जिससे इससे पहले और बाद के दिनों में यात्रा का दबाव बढ़ गया है। नोएडा से लखनऊ के बीच चलने वाली एसी निजी बसों का किराया आम दिनों में 600 से 700 रुपये होता है, लेकिन इन दिनों यह बढ़कर करीब 4999 रुपये तक पहुंच गया है। इसी तरह नोएडा से कानपुर का किराया सामान्य रूप से 700-900 रुपये रहता है, जो अब बढ़कर 2000 से 3500 रुपये तक पहुंच गया है।

वाराणसी, गोरखपुर और प्रयागराज रूट पर सबसे ज्यादा किराया
लंबी दूरी के रूटों पर तो हालात और भी महंगे हो गए हैं। नोएडा से वाराणसी का किराया 5770 रुपये, गोरखपुर का 7304 रुपये और प्रयागराज का 7350 रुपये तक पहुंच चुका है। निजी बस ऑपरेटरों का कहना है कि त्योहारों में यात्रियों की संख्या बहुत अधिक होती है, जबकि बसें सीमित हैं, इसलिए किराया बढ़ाना उनकी मजबूरी है। उनका कहना है कि साल भर घाटे में बसें चलती हैं और ऐसे अवसरों पर ही लागत की भरपाई होती है।

सरकारी बसों की बुकिंग ऑनलाइन उपलब्ध
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) के क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज कुमार के मुताबिक, नोएडा और ग्रेटर नोएडा डिपो से फिलहाल 305 साधारण बसें संचालित हो रही हैं। भीड़ को देखते हुए कई रूटों पर अतिरिक्त बसें भी चलाई जा रही हैं। यात्रियों की सुविधा के लिए निगम की आधिकारिक वेबसाइट www.upsrtc.up.gov.in पर ऑनलाइन सीट बुकिंग की सुविधा उपलब्ध है। हालांकि, नोएडा डिपो में खुद की एसी बसें नहीं हैं, लेकिन अन्य डिपो की वातानुकूलित बसें यहां से होकर गुजरेंगी।

यात्रियों की परेशानी बढ़ी
त्योहार के मौके पर यात्रियों को सफर के लिए गहरी जेब ढीली करनी पड़ रही है। सेक्टर 31 के अविनाश सिंह ने कहा, “निजी बसों के रुकने की तय जगह नहीं है, स्टॉप दूर होते हैं और किराया भी ज्यादा देना पड़ता है।” वहीं सेक्टर 62 के सागर शर्मा बोले, “सरकारी बसों की सीटें फुल हैं और निजी बसों के रेट इतने ज्यादा हैं कि घर जाने का प्लान मुश्किल हो गया है।”

नोएडा से प्रमुख रूटों पर संभावित किराया (18–19 अक्तूबर)

रूटकिराया (रुपये)
कानपुर3,500
लखनऊ4,999
वाराणसी5,770
गोरखपुर7,304
प्रयागराज7,350