उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा को शुक्रवार को मथुरा स्थित प्रसिद्ध बांकेबिहारी मंदिर के दर्शन के दौरान विरोध का सामना करना पड़ा। मंदिर पहुंचे मंत्री के खिलाफ कुछ महिलाओं और स्थानीय श्रद्धालुओं ने नाराजगी जाहिर की, जिससे परिसर का माहौल कुछ समय के लिए तनावपूर्ण हो गया।
बताया गया कि मंदिर प्रशासन की ओर से मंत्री के स्वागत में परंपरागत रस्में, जैसे माला पहनाना, पटुका अर्पित करना या प्रसाद भेंट करना, नहीं निभाई गईं। स्थानीय लोगों का कहना है कि मंत्री की कार्यप्रणाली और नीतियों को लेकर जनता में असंतोष व्याप्त है, जिसका असर इस व्यवहार में भी देखने को मिला।
मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार, जैसे ही मंत्री मंदिर में प्रवेश करने लगे, कुछ महिलाएं उनके चारों ओर इकट्ठा हो गईं और शांतिपूर्ण विरोध दर्ज कराया। हालांकि किसी प्रकार की बड़ी अव्यवस्था नहीं हुई, लेकिन सुरक्षा कर्मियों को स्थिति नियंत्रित करने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
यह घटना राजनीतिक गलियारों में भी चर्चा का विषय बन गई है। कुछ इसे जनअसंतोष का संकेत मान रहे हैं, जबकि कुछ लोग इसे केवल स्थानीय स्तर पर उपजा असंतोष बता रहे हैं। मंदिर प्रशासन की ओर से अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि अतिथियों के साथ इस तरह का व्यवहार इससे पहले कभी नहीं देखा गया।
घटना के बाद ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने किसी तरह की टिप्पणी नहीं की और दर्शन के पश्चात चुपचाप लौट गए।