बॉलीवुड के हास्य अभिनेता राजपाल यादव हाल ही में वृंदावन में प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज से मिलने पहुंचे। इस मुलाकात की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें अभिनेता और संत के बीच हंसी-मजाक भरा संवाद नजर आ रहा है।
मुलाकात के दौरान जब महाराज ने मुस्कुराते हुए राजपाल से पूछा, “ठीक हो?”, तो अभिनेता ने अपने खास अंदाज में कहा, “आज ठीक हूं, लेकिन इतनी बातें दिमाग में चल रही थीं कि अब कुछ समझ में ही नहीं आ रहा।” इस जवाब पर वहां मौजूद लोग जोर-जोर से हंस पड़े।
बातचीत के दौरान राजपाल ने मजाक में कहा कि “द्वापर युग हुआ, कृष्णा जी थे, सब ग्वाला बने और लगता है कि मनसुखा मैं ही था।” उनके इस कथन पर संत प्रेमानंद महाराज भी जोर से हंस पड़े। अभिनेता ने यह भी बताया कि वे अपनी मासूमियत और सहजता बनाए रखना चाहते हैं।
संत ने उन्हें सलाह दी, “जैसे हो वैसे रहो, पूरे भारत को हंसाने वाले आप ही हो। इस मासूमियत को बनाए रखना।” इसके अलावा, महाराज ने उन्हें नाम-जप करने की प्रेरणा दी। राजपाल यादव ने दो मंत्रों का जाप कर खुद को धन्य महसूस किया।
इस मुलाकात ने न सिर्फ कलाकार और संत के बीच के जुड़ाव को दिखाया, बल्कि वहां मौजूद लोगों के चेहरे पर भी मुस्कान बिखेर दी।