सहारनपुर में भिड़े राजपूत और दलित समुदाय के लोग, जमकर चले लाठी-डंडे

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के सरसावा क्षेत्र एक गांव में राजपूत और दलित समाज के बीच आपसी कहासुनी ने हिंसक झड़प का रूप ले लिया. दोनों तरफ से जमकर लाठी-डंडे और ईंट पत्थर चले. साथ ही इस दौरान फायरिंग की घटना सामने आई है. इस हिंसक झड़प में महिलाओं सहित कई लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने फिलहाल मामले में शांत करवा दिया है.

सरसावा थाना क्षेत्र के कुंडी गांव से राजपूत और दलित में हिंसक झड़प की घटना सामने आई है. इस दौरान दोनों तरफ से जमकर लाठी-डंडे, पत्थरबाजी सहित गोलीबारी हुई है. इस खूनी संघर्ष में महिलाओं सहित कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की जानकारी होते ही सरसावा थाने की पुलिस भारी संख्या में गांव में पहुंच गई और स्थिति को नियंत्रित करने में सफल रही. पुलिस की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प

गांववालों के अनुसार, दोनों समुदायों के बीच शुरुआती विवाद ने देखते ही देखते उग्र रूप ले लिया था. लाठी-डंडे और पत्थरबाजी के बीच गोली चलने की आवाज ने पूरे गांव में दहशत फैला दी. इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें झगड़े की भयावहता साफ नजर आ रही है. पुलिस ने गांव में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

अभी तक झगड़े के सटीक कारणों का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन स्थिति अब नियंत्रण में बताई जा रही है. हालांकि, तनाव की स्थिति अभी भी बनी हुई है. पुलिस के आला अधिकारी घटना पर नजर बनाए हुए हैं. एसपी देहात सागर जैन का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here