रामपुर। शिव मंदिर में लाउडस्पीकर पर भजन बजाने पर बवाल हो गया। भीड़ के रूप में आए मुसलमानों ने पुजारी प्रेम सिंह को मंदिर से खींचकर बुरी तरह पीटा। उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी। आरोप है, भीड़ ने ग्राम प्रधान अफसर अली का समर्थन होने की बात कहते हुए खुलेआम धमकी दी कि अब लाउडस्पीकर बजाने पर गांव से हिंदुओं को बाहर कर दिया जाएगा और उनकी संपत्ति पर भी कब्जा कर लिया जाएगा।
घटना के बाद से गांव में तनाव की स्थिति बनी है। वहां पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया है। पुलिस ने 12 आरोपितों को गिरफ्तार भी कर लिया है। टांडा के सिकंदराबाद गांव के शिव मंदिर में प्रेम सिंह पुजारी हैं। वह प्रतिदिन सुबह और शाम आरती के समय मंदिर में लाउडस्पीकर पर भजन बजाते हैं। गांव के श्रद्धालु भी आकर कीर्तन करते हैं।शुक्रवार शाम भी लाउडस्पीकर पर भजन बज रहा था। गांव के इजराइल, तौफीक, भूरी, इकबाल, नजरू, शायदा, शकील, मुंसा अली, गुलनाज, अनीस आदि ने मंदिर पर धावा बोल दिया। उन्होंने पुजारी को पीटते हुए खींचकर मंदिर से बाहर ले आए। वहां भी जमकर पिटाई की।
गांव के अन्य लोगों के आने पर उन्होंने पुजारी को छोड़ा। इसके बाद उन्होंने भविष्य में लाउडस्पीकर बजाने पर जान से मारने की धमकी दी। साथ ही गांव से सभी हिंदुओं को निकालने की धमकी दी। पुजारी का कहना है कि
गांव में हिंदुओं की आबादी कम
आरोपितों का साफ कहना था कि ग्राम प्रधान भी मुस्लिम है और उनके साथ है। गांव में हिंदुओं की आबादी कम है। इसलिए वह डरे सहमे रहते हैं। रात में ही ग्रामीण पुजारी के साथ थाने पहुंचे। प्रेम सिंह की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर ली। प्रभारी निरीक्षक ओमकार सिंह ने बताया कि 12 की गिरफ्तारी करने के साथ अन्य की तलाश की जा रही है। गांव की स्थिति पर नजर रखी जा रही है।
 
                 
                 
                 
                                                     
                                                     
                                                     
                                                     
                                                     
                                                     
                                                     
                                                     
                                                     
                                                     
                     
                                         
                                         
                                         
                                         
                                         
                                         
                                         
                                         
                                        