आगरा के महादेव नगर में बीसीए टॉपर छात्र सागर की आत्महत्या के मामले ने नया मोड़ ले लिया है। पुलिस को मौके से मिला सुसाइड नोट इस घटना की अहम कड़ी साबित हो रहा है। एक पेज के इस नोट में सागर ने अपनी मौत के लिए तीन युवकों को जिम्मेदार बताया है और उनके नाम भी दर्ज किए हैं। उसने लिखा है कि “केस के पैसे लिए, फिर भी पलायन के लिए मजबूर किया।” साथ ही यह भी उल्लेख किया है कि “सारी रिकॉर्डिंग मोबाइल के एक फोल्डर में होगी।”

प्रेम संबंध से विवाद तक पहुंचा मामला
पुलिस जांच में सामने आया है कि सागर और एक युवती के बीच पहले दोस्ती थी और दोनों शादी के बारे में भी सोच रहे थे। लेकिन हाल ही में युवती का रिश्ता कहीं और तय हो गया। इसी बीच दोनों के बीच विवाद गहराता गया। अगस्त में युवती ने सागर और उसके परिजनों पर छेड़छाड़, मारपीट, तेजाब फेंकने की कोशिश और जान से मारने की धमकी जैसे गंभीर आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया था।

हालांकि, जांच के बाद पुलिस ने उस केस में फाइनल रिपोर्ट लगा दी थी। अब सागर की आत्महत्या के बाद पुलिस ने उसका मोबाइल फोन जब्त किया है, जिसमें युवती से हुई व्हाट्सएप चैट समेत कई अहम साक्ष्य मिलने की संभावना है।

तनाव में था सागर, परिजनों ने लगाए ब्लैकमेलिंग के आरोप
परिजनों का कहना है कि केस दर्ज होने के बाद से सागर गहरे तनाव में था। सागर की मां गीता देवी ने बताया कि युवती पहले दोस्त थी, बाद में वह पैसों की मांग करने लगी। जब सागर ने रिश्ता तोड़ा, तो उसने रंजिशवश झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया। परिवार का आरोप है कि इसके बाद युवती और उसके परिचित सागर को ब्लैकमेल करते रहे।

‘मेरे मरने के बाद तुम्हारी शादी होगी…’
पुलिस के मुताबिक, सागर के सुसाइड नोट में भावनात्मक बातें भी लिखी हैं। उसने लिखा—
“मुझे पता है मेरे मरने के बाद तुम्हारी शादी होगी। बस यही बर्दाश्त नहीं है। खुश रहना… मैं अब नहीं जी पा रहा। मरने का मन नहीं है, पर अब जी भी नहीं सकता। मत हंसना कि मैं तुमसे पहले मर गया…”

फिलहाल पुलिस ने सागर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और सुसाइड नोट, मोबाइल रिकॉर्डिंग और चैट के आधार पर तीनों आरोपियों की भूमिका की जांच शुरू कर दी है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी सिटी ने खुद जांच की निगरानी अपने हाथ में ले ली है।