सहारनपुर के हरोड़ा–पाली मार्ग पर पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ में हत्या के प्रयास के मामले में वांछित अभियुक्त पुलिस की गोली से घायल हो गया। घायल बदमाश को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरोड़ा में भर्ती कराया गया है।

थाना प्रभारी प्रवेश शर्मा ने बताया कि मंगलवार देर शाम चांदपुर रोड पर बदमाशों से हुई मुठभेड़ के दौरान एक आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया था। उसकी तलाश में पुलिस 16–17 दिसंबर की रात कस्बा चौकी प्रभारी के नेतृत्व में गश्त कर रही थी।

पुलिस टीम जब हरोड़ा से पाली की ओर जा रही थी, तभी रास्ते में एक युवक ने निजी वाहन को रुकने का इशारा किया। जैसे ही पुलिस ने वाहन रोका, आरोपी ने जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी और मौके से भागने लगा। पुलिस ने पीछा करते हुए जवाबी कार्रवाई की, जिसमें बदमाश के पैर में गोली लग गई और वह घायल होकर गिर पड़ा।

घायल बदमाश की पहचान खालिद पुत्र अलाउद्दीन निवासी तारापुरी, थाना लिसाड़ीगेट, जिला मेरठ के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके कब्जे से एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस और एक खोखा बरामद किया है।

पुलिस के अनुसार खालिद हत्या के प्रयास के एक मामले में वांछित था। उसके खिलाफ सहारनपुर सहित मेरठ और गाजियाबाद के विभिन्न थानों में हत्या के प्रयास, चोरी, आर्म्स एक्ट और गैंगस्टर एक्ट समेत करीब डेढ़ दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई में जुटी है।