सहारनपुर के क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी है। जिले के खिलाड़ी प्रशांत वीर, कुणाल त्यागी और नदीम को उत्तर प्रदेश की रणजी ट्रॉफी टीम में जगह मिली है। तीनों खिलाड़ी 22 जनवरी से लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होने वाले मैच में अपनी प्रतिभा दिखाएंगे।

एसडीसीए का संदेश और टीम का पहला मुकाबला
सहारनपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के चेयरमैन मोहम्मद अकरम ने कहा कि चयनित खिलाड़ियों की मेहनत रंग लाई है और यह सहारनपुर के लिए गर्व का पल है। एसडीसीए हमेशा खिलाड़ियों के प्रदर्शन और विकास के लिए हर संभव सहयोग करता रहेगा। उत्तर प्रदेश टीम का पहला मैच झारखंड के खिलाफ होगा।

प्रशांतवीर की आईपीएल में उपलब्धि
बाएं हाथ के बल्लेबाज और स्पिन गेंदबाज प्रशांतवीर को इस साल आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स ने 14.20 करोड़ रुपये में खरीदा है। वह आईपीएल में चेन्नई की टीम की ओर से खेलेंगे और सहारनपुर में लंबे शॉट लगाने के लिए मशहूर हैं।

कुणाल त्यागी और नदीम का प्रोफाइल

  • कुणाल त्यागी, खटौली गांव के रहने वाले, तेज गेंदबाज हैं।

  • नदीम, दाएं हाथ के बल्लेबाज, अपनी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं।

एसडीसीए के अध्यक्ष राजीव गुप्ता, सचिव लतीफ उर रहमान, उपाध्यक्ष परविंदर सिंह, कोषाध्यक्ष पाली कालड़ा, संरक्षक अमर गुप्ता, मीडिया प्रभारी सैयद मशकूर, जॉइंट सेक्रेटरी महेश शर्मा, मोहम्मद वकार, भूपेंद्र कच्छल, विनय कुमार और अन्य पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर खुशी व्यक्त की।